कोरम पूरा नहीं होने पर बैठक स्थगित

केलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय सभागार मे 28 जुलाई को पंचायत समिति की बैठक आहूत की गई थी किन्त

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 07:32 PM (IST)
कोरम पूरा नहीं होने पर बैठक स्थगित

केलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय सभागार मे 28 जुलाई को पंचायत समिति की बैठक आहूत की गई थी किन्तु कोरम पूरा नहीं होने के कारण बैठक को स्थगित कर दी गई। प्रखंड मे कुल 14 पंचायत समिति सदस्य में से प्रमुख सहित मात्र छ: पंसस ही उपस्थित हुए, जिसके कारण बैठक रद्द कर उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों के बीच अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूबेदार ¨सह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हृदयनाथ पाण्डेय, सीडीपीओ सरस्वती एवं जीपीएस अनिल सिन्हा के द्वारा उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई। बीडीओ सुलेमान मुडरी, प्रमुख दीपक कंडुलना, उपप्रमुख दुतामी हेमरोम, वनो के क्षेत्र पदाधिकारी सामाजिक वानिकी सुजीत श्रीवास्तव, मुखिया कुनुल होरो, अंजेंला देवी, जेएसएस मनोज कुमार, अमरेन समद, पंसस सुगड तोपनो,फिरनाथ ¨सह, ममता खडियाईन आदि उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी