स्वतंत्रता दिवस पर स्डेडियम में होगा भव्य समारोह

सिमडेगा : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर उप विकास उपायुक्त विजय कुमार मुंजनी की अध्यक्षता मे

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 06:34 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर स्डेडियम में होगा भव्य  समारोह

सिमडेगा : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर उप विकास उपायुक्त विजय कुमार मुंजनी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उप विकास उपायुक्त ने गत वर्ष आयोजित स्वतंत्रता दिवस की समीक्षा की एवं कहा कि इस वर्ष भी धूमधाम से समारोह आयोजित की जायेगी। उप विकास आयुक्त ने कहा कि विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगा। इस अवसर पर सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट, ग‌र्ल्स गाईड तथा स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं परेड में भाग लेंगे। सभी संबंधित प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका पूर्वाभ्यास के लिए छात्र एवं छात्राओं को निर्धारित समयानुसार मैदान में भेजना सुनिश्चित करेंगे। पूर्वाभ्यास के लिए इंसपेक्टर सिमडेगा परेड कमांडर के प्रभारी पदाधिकारी रहेंगे। शहर की सफाई कार्य के लिए कार्यपालक अभियंता नगर परिषद् सिमडेगा को निदेश दिया गया। पूर्वाभ्यास तथा स्वतंत्रता दिवस को सार्वजनिक झंडोत्तोलन एवं खेलकूद के अवसर पर सिविल सर्जन जीवन रक्षक दवाइयों के साथ एम्बुलेंस सहित प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। परमवीर अलबर्ट एक्का मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस बल की तैनती शहर के प्रमुख स्थलों पर किया जायेगा, यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सिमडेगा राजीव रंजन ने दी। साथ ही कहा कि शहर में भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया जायेगा। स्टेडियम अंदर मंच एवं बैरिके¨टग की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही स्टेडियम परिसर में समुचित पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधा बहाल की जायेगी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संध्याकालीन सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन में किया जायेगा। नगर भवन में पर्याप्त पंखा, लाईट तथा विधि व्यवस्था कार्यपालक अभियंता भवन तथा कार्यपालक अभियंता नगर परिषद् समन्वय स्थापित कर कार्य को पूर्ण करेंगे। उत्पाद अधीक्षक को निदेश दिया गया कि वे स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी शराब दूकानों को बंद रखने का निदेश जारी करें। दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की आत्मा की शांति के लिए मौन प्रार्थना के पश्चात परियोजना निदेशक आईटीडीए बी माहेश्वरी द्वारा धन्यवाद कर बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ¨सह, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी दिलेश्वर महतो, आईटीडीए निदेशक बी माहेश्वरी, जिला परिषद् अध्यक्ष मेनोन एक्का, नगर परिषद् अध्यक्ष फूलसुन्दरी देवी, डीपीआरओ शिवनन्दन बड़ाईक, सीओ सिमडेगा प्रवीण कुमार ¨सह, शान्ती समिति के सदस्य के अलावे अन्य लोग उपस्थित थें।

chat bot
आपका साथी