डीएसई ने किया विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण

सिमडेगा:जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने सोमवार को कोलेबिरा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 01:31 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 01:31 AM (IST)
डीएसई ने किया विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण

सिमडेगा:जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने सोमवार को कोलेबिरा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में 66 छात्र के जगह पर मात्र 34 छात्र ही उपस्थित पाये गये। वहीं डीएसई ने सभी शिक्षकों को स्कूल में नामांकित छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया। वहीं राजकीय मध्य विद्यालय गलायटोली में भी छात्रों की संख्या बहुत ही कम पायी गयी। प्रभारी प्रधानाध्यापक सिसिलिया केरकेट्टा के द्वारा विभागीय कार्यों को सही तरीके से नहीं करने तथा सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों का संचालन सही तरीके से नहीं करने के कारण एक वार्षिक वेतनमान वृद्धि पर रोक लगाने का निर्देश दिया। वहीं पारा शिक्षिका वीणा डुंगडुंग के द्वारा किसी भी प्रकार के सवालों का जवाब नहीं देने के कारण एक माह का वेतन पर रोक लगाने का निर्देश डीएसई ने दिया। इधर राजकीय मध्य विद्यालय सेतासोया का भी डीएसई ने निरीक्षण किया। जहां निलंबित शिक्षक अभिषेक कुमार पाठक को संपूर्ण वित्तीय प्रभार सहायक शिक्षक केदारलाल प्रसाद को सौंपने का निर्देश दिया। डीएसई ने उ. प्रा. विद्यालय पूजारटोली एवं राजकीय मध्य विद्यालय लेटाटोली का भी निरीक्षण किया। साथ में एपीओ सुभाष हेम्ब्रम, बीपीओ विनिता खलखो, एसीओ रेखा नंदनी, सीआरपी शिवशंकर ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी