मलेरिया के लक्षण, उपचार व बचाव की दी गई जानकारी

सिमडेगा : मलेरिया रोधी माह जून 2016 के तहत कुरडेग सीएचसी के उच्च विद्यालय, बघडेगा में कक्षा 6-10 के

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 06:16 PM (IST)
मलेरिया के लक्षण, उपचार व बचाव की दी गई जानकारी

सिमडेगा : मलेरिया रोधी माह जून 2016 के तहत कुरडेग सीएचसी के उच्च विद्यालय, बघडेगा में कक्षा 6-10 के छात्र-छात्राओं को जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ.सुखदेव भगत की अध्यक्षता में मलेरिया के लक्ष्ण, उपचार व बचाव को लेकर जागरूक किया गया।

जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. सुखदेव भगत ने छात्र-छात्राओं को बताया कि मलेरिया एक तेज बुखार वाला रोग है, जो संक्रमित मादा एनोफिल मच्छर के काटने से होता है। लक्षण में बताया गया ठंड के साथ बुखार आना, उल्टी होना या उल्टी जैसा लगना, चक्कर आना, शरीर में ऐंठन एवं दर्द, सिर दर्द या कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है। मलेरिया निरीक्षक राजेंद्र ¨सह मुंडा एवं सुशांत कुमार ने मलेरिया से बचाव के उपाय बताया। कहा कि सोते समय मच्छरदानी लगाकर ही सोएं, घरों के अंदर-बाहर डीडीटी का छिड़काव कराएं, घर के आस-पास जलजमाव न होने दें। जलजमाव वाले क्षेत्र में जला हुआ मोबिल या किरासन तेल डालें। जानकारी देने के पश्चात मलेरिया के विषय पर परीक्षा ली गई जिसमें अव्वल आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर बच्चों को जागरूक करने में विकास कर्मकार, आलोक ¨मज, रंजन बड़ाईक एवं प्रधानाध्यापक, शिक्षकों ने योगदान दिया। प्रतियोगिता में हीरामती कुमारी, भगवती कुमारी, रामनाथ प्रधान विश्वंभर प्रधान, संगीता इ्दवार, कुलदीप भोंय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी