मासूम ऐंजलिना को मिलेगा बेहतर इलाज

सिमडेगा:जिले के छोटकेतुंगा खास की ढाई माह की दूधमुही बच्ची एंजलिना डांग गंभीर बीमारी से ग्रसित

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 08:16 PM (IST)
मासूम ऐंजलिना को मिलेगा बेहतर इलाज

सिमडेगा:जिले के छोटकेतुंगा खास की ढाई माह की दूधमुही बच्ची एंजलिना डांग गंभीर बीमारी से ग्रसित है। उसे खून की कमी के साथ-साथ क्लैफ्ट प्लेट की बीमारी है। यह बच्ची दूध भी नहीं पा रही है। बच्ची का समुचित इलाज कराने में उसके माता-पिता प्रफुल्लित डांग व मसीह दास डांग अक्षम है। इसकी जानकारी पर्यवेक्षिका वीणा पाहन ने बाल संरक्षण समिति के सदस्य तेजबल शुभम को दी, वहीं तेजबल शुभम ने उक्त बच्ची गंभीर हालत को समझकर उपायुक्त विजय कुमार ¨सह को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन डॉ. ए अशरफ, कुपोषण उपचार केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. किशोर कुल्लू को आवश्यक निर्देश देते हुए बच्ची की इलाज के लिए समुचित व्यवस्था कराने को कहा है। उपायुक्त के निर्देश के तहत उक्त बच्ची का बेहतर इलाज के लिए उसे सोमवार को देवकमल हॉस्पिटल रांची भेजा जाएगा। इधर बाल संरक्षण समिति के सदस्य तेजबल शुभम ने उपायुक्त को त्वरित पहल किए जाने के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही पर्यवेक्षिका के द्वारा सूचना दिए जाने पर प्रशंसा करते हुए कहा कि पीड़ित व कुपोषित बच्चों पर सभी लोगों को ध्यान व सहयोग देना होगा। जिससे हम कुपोषण मुक्त जिला बनाने में कामयाब हो सके।

chat bot
आपका साथी