खरीफ फसल जागरूकता के लिए कृषि रथ रवाना

सिमडेगा : खरीफ फसल उत्पादन जागरूकता को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन ने कृषि जागरूकता रथ को रवाना किया

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 07:25 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 07:25 PM (IST)
खरीफ फसल जागरूकता के लिए कृषि रथ रवाना

सिमडेगा : खरीफ फसल उत्पादन जागरूकता को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन ने कृषि जागरूकता रथ को रवाना किया। इस दौरान अपर समाहर्ता अर¨वद कुमार आइटीडीए निदेशक बी महेश्वरी तथा जिला कृषि पदाधिकारी अनिमानंद टोप्पो द्वारा संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर शहर के नगर भवन में रथ को रवाना किया गया।

इस दौरान अपर समाहर्ता अरविंद कुमार ने कहा कि जिला कृषि विभाग द्वारा चलाया जा रहा कृषि रथ गांव-गांव जाकर किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उन्हें देगा तथा लोगों को खरीफ फसलों के उत्पादन के प्रति भी जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि उक्त योजना बेहतर तथा कारगर साबित होगा।

उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि रथ के पास जाकर अपने कृषि कार्य की समस्याओं के प्रति कर्मियों से जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ उठाएं। इस दौरान मौके पर दीपक पुरी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी