जिले में फिर मिले कोरोना के 14 मरीज,10 हुए स्वस्थ

उपविकास आयुक्त प्रताप चन्द्र किचिगिया ने बताया कि ट्रूनेट एवं रेपिड जांच मशीन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:15 AM (IST)
जिले में फिर मिले कोरोना के 14 मरीज,10 हुए स्वस्थ
जिले में फिर मिले कोरोना के 14 मरीज,10 हुए स्वस्थ

जासं,सिमडेगा : उपविकास आयुक्त प्रताप चन्द्र किचिगिया ने बताया कि ट्रूनेट एवं रेपिड जांच मशीन से सिमडेगा जिले में कुल 15 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की है। जिसमें कोनजोबा से 03, पाकरटांड़ से 01,खिजरी से 02, बांसजोर से 03, जलडेगा से 02, कुरडेग से 01, कोलेबिरा से 01, बोलबा से 01 एवं सिमडेगा नीचे बाजार के 01 व्यक्ति शामिल हैं। पूर्व के इलाजरत 10 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं। विदित हो कि सिमडेगा में अब तक कुल1569 पॉजिटिव केस पाए गए हैं।जिनमें से 1443 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं। कुल मृतकों की संख्या - 04 है । फिलहाल सिमडेगा जिला में 120 पॉजिटिव केस सक्रिय है। कोरोना जांच के लिए आज पुन: लगेगा विशेष कैंप

सिमडेगा:कोरोना जांच के लिए सोमवार को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।इस क्रम में कुल 5900 व्यक्तियों की जांच कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए प्रात: 9 बजे से 5 बजे तक समय निर्धारित की गई है।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंडवार निर्धारित स्थल पर ससमय कैम्प का आयोजन सुनिश्चित करेंगे।सिमडेगा प्रखण्ड अन्तर्गत में नगर भवन, ब्रिलिएन्ट स्कूल सिमडेगा, आरानी पंचायत भवन, जोकबहार पंचायत, कुल्लूकेरा पंचायत भवन, काटुकोना गरजा में कोविड जांच की जाएगी।इसी तरह कोलेबिरा प्रखंड के अन्तर्गत बैंक ऑफ इंडिया के सामने,टूटीकेल गंझूटोली बस्ती,बरसलोया जोन्टोली,लचड़गढ़ बैंक ऑफ इंडिया, बरसलोया सिजाग बस्ती, आंगनबाड़ी केन्द्र केउन्दपानी में,बानो प्रखंड अन्तर्गत चन्दन टोली बाजारटोली सिम्हातु, पाड़ो सोदे घाट बस पड़ाव, उकौली बाजार टांड़, डुमरिया पंचायत भवन में, कुरडेग प्रखंड अन्तर्गत बैंक परिसर कुरडेग, चेकपोस्ट कुरडेग, प्रखण्ड मुख्यालय, हेठमा पंचायत भवन में, ठेठईटांगर प्रखंड अन्तर्गत घुटबहार पंचायत भवन, बाघचट्टा पंचायत भवन, केरया पंचायत भवन, बैंक ऑफ इंडिया ठेठईटांगर, ताराबोगा पंचायत भवन में,जलडेगा प्रखंड अन्तर्गत उच्च विद्यालय जलडेगा, शहीद हेमरन रासकट उच्च विद्यालय कुटंगिया, एसएस प्लस टू ओड़गा,बोलबा प्रखंड अन्तर्गत सरसलोंगरी समसेरा पंचायत, आरसी स्कूल कादोपानी, बैंक ऑफ इंडिया परिसर बोलबा में, केरसई प्रखण्ड अन्तर्गत ढ़ोढ़ीजोर स्कूल, पंचायत भवन कोनजोबा में, बांसजोर प्रखंड अन्तर्गत डोंगापानी, बांसजोर बैंक मोड़ में तथा पाकरटांड़ प्रखंड अन्तर्गत जिला परिषद मार्केट कम्पलेक्स कोबांग, यूएमएस नारेसेरा में कोविड जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी