माओवादी बंदी के कारण कारोबार हुआ प्रभावित

सिमडेगा: भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत दो दिवसीय बंद का जिले में दूसरे दिन भी व्यापक असर देखा गया। छ

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 07:21 PM (IST)
माओवादी बंदी के कारण कारोबार हुआ प्रभावित

सिमडेगा: भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत दो दिवसीय बंद का जिले में दूसरे दिन भी व्यापक असर देखा गया। छोटे- बड़े सभी प्रकार के प्रतिष्ठान दूसरे दिन भी बंद रहे। वहीं यात्री बसों एवं मालवाहक वाहनों का परिचालन भी ठप रहा। दो दिनों की लगातार बंदी के कारण दैनिक गतिविधि प्रभावित हुआ। बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। प्रतिष्ठानों के बंद रहने से जहां एक ओर लोगों को रोजमर्रा की चीजें नहीं मिल पाई, वहीं दूसरी ओर लाखों का व्यवसाय प्रभावित हुआ। इधर आम लोग आवश्यक कार्य के लिए निजी वाहनों का इस्तेमाल किया। पेट्रोल पंप बंद रहने से लोगों को अधिक दर पर पेट्रोल खुदरा विक्रेताओं से खरीदनी पड़ी। बंद के दौरान सरकारी कार्यालय, बैंक, पोस्टऑफिस खुले, लेकिन आम लोगों की उपस्थिति नगण्य रही। इधर ठेठईटांगर तथा बांसजोर में लगने वाला साप्ताहिक हाट में भी बंद का प्रभाव देखा गया, जहां अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम लोगों की मौजूदगी रही। बानो में माओवादी बंदी को लेकर पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा अपनी जरूरी आवश्यकता के अनुरूप लोगो को पैदल एवं मोटरसाइकिल से आते जाते देखा गया। हा¨टगहोड़े का झारखंड क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक व बानो कोऑपरेटिव बैंक में भी ताला लटका रहा। बैंक कार्य के लिये लोग परेशान रहे। साप्ताहिक हॉट महाबुआंग में लोग नहीं के बराबर पहुंचे। कुरडेग प्रखंड मुख्यालय परिसर एवं बस स्टैंड के आसपास सन्नाटा पसरा रहा। सब्जी विक्रेता महिलाएं ही बस स्टैंड के पास दिखीं, बाकी सभी दुकानें बंद रहीं। इधर बंद के दौरान पुलिस सतर्कता बरतती रही। बंदी को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा खासकर मोटरसाइकिल सवार के बैग, थैला समेत डिक्की की जांच की गई।

chat bot
आपका साथी