कार्यप्रणाली में सुधार लाएं बैंक : डीसी

सिमडेगा: जिले में पीएमईजीपी योजना के तहत शिक्षित बेरोजगारों को ऋण देने में बैंकों के उदासीन रवैय

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 12:02 AM (IST)
कार्यप्रणाली में सुधार लाएं बैंक : डीसी

सिमडेगा: जिले में पीएमईजीपी योजना के तहत शिक्षित बेरोजगारों को ऋण देने में बैंकों के उदासीन रवैयों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त विजय कुमार ¨सह ने एलडीएम संजय कुमार सहदेव कड़ी नसीहत देते हुए सभी बैंकों के कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत दी। दरअसल समाहरणालय में विगत माह हुई पीएमजीईपी के तहत सक्षात्कार में कई युवाओं को जिला प्रशासन द्वारा ऋण देने की स्वीकृति दी थी। बावजूद सलगोपोस स्थित केनरा बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा एक युवती को ऋण देने के नाम पर कई माह से दौड़ाया जा रहा था। उक्त युवती ने उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिसके उपरांत दूरभाष पर उपायुक्त ने एलडीएम को नसीहत दी। उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी बैंक शाखा ग्राहकों को ऋण देने के नाम पर टहलाने का कार्य करते है जो नहीं चलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक सिमडेगा जिले के राशि को अन्य जगहों में इस्तेमाल करती है और सिमडेगावासियों को लाभ देने में आनाकानी करती है।

chat bot
आपका साथी