उपायुक्त ने बानो के केन्दुदा गांव को लिया गोद

बानो : उपायुक्त विजय कुमार ¨सह ने बानो प्रखंड के केन्दुदा गांव का भ्रमण किया। उन्होने केन्दुदा गांव

By Edited By: Publish:Wed, 03 Feb 2016 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2016 08:02 PM (IST)
उपायुक्त ने बानो के केन्दुदा गांव को लिया गोद

बानो : उपायुक्त विजय कुमार ¨सह ने बानो प्रखंड के केन्दुदा गांव का भ्रमण किया। उन्होने केन्दुदा गांव को गोद लिया। योजना बनाओ अभियान के तहत ग्रामसभा का भी आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि योजना बनाओ अभियान में गांव के विकास के लिए सही योजना का चयन करें जिससे कि गांव के विकास के साथ साथ एक आर्दश गांव के रूप में विकसित हो। एक महीने के अन्दर केन्दुदा गांव को खुले में शौचमुक्त करने की भी बात कही। इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया गया। इस गांव में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे। अगर इस तरह की शिकायत हो तो अर्विब मेरे फोन पर कॉल करें। उस व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। बारी बारी से जिले के वरीय पदाधिकारियों ने केन्दुदा गांव के विकास के लिए अपने अपने विभाग की योजना के बारे में बताया। आत्मा विभाग के द्वारा गांव के विकास के लिए लाह का प्रशिक्षण तथा अन्य लाभकारी योजना देने की बात कही। मनरेगा के तहत पबुड़ा से चटुकोड़ा गांव तक सड़क निर्माण करने की भी बात कही। सहकारिता विभाग के द्वारा गोदाम का निर्माण किया जाएगा, जिससे कि खाद् और बीज का वितरण किया जाएगा। पशुपालन विभाग ने पशुपालन का प्रशिक्षण तथा रोजगार देने की बात कही । कृषि विभाग अनुदान पर पम्पसेट देने की बात कही। लघु ¨सचाई के द्वारा ¨सचाई के लिए डीपबो¨रग देने की बात कही। गांव के ग्रामीण गंगाप्रसाद ¨सह ने तालाब के लिए जगह दिया। सहायक विद्युत अभियंता को गरजा टोली में बिजली देने का निर्देश दिया गया। केन्दुदा गांव में मनरेगा के तहत खेल मैदान के लिए ग्रामीणो को स्थल चयन करने का निर्देश दिया। मत्स्य विभाग के द्वारा मछली पालन का प्रशिक्षण तथा मछली बीज देने की बात कही। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सप्ताह में एक दिन केन्दुदा गांव आने का निर्देश दिया गया। सरकार के आदेशनुसार चयनित साईकल की जगह दूसरी साईकल देते देख उपायुक्त ने संबंधित कर्मचारी तथा साइकिल विक्रेता के ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी बानो को दिया गया। मौके पर पदाधिकारी व आम लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी