उपायुक्त ने की प्रत्याशियों से सहयोग की अपील

सिमडेगा : सिमडेगा महाविद्यालय परिसर में रविवार को दूसरे चरण में शामिल प्रत्याशियों की बैठक जिला निर्

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 05:52 PM (IST)
उपायुक्त ने की प्रत्याशियों से सहयोग की अपील

सिमडेगा : सिमडेगा महाविद्यालय परिसर में रविवार को दूसरे चरण में शामिल प्रत्याशियों की बैठक जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त विजय कुमार ¨सह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उपायुक्त विजय कुमार ¨सह ने सभी प्रत्याशियों को ठेठईटांगर, जलडेगा, बोलबा, बांसजोर में शांतिपूर्ण मतदान के लिए दिए गए सहयोग के प्रति आभार जताया। साथ ही, उन्होंने दूसरे चरण में शामिल प्रखंडों में हुए मतदान के बारे में जानकारी दी। वहीं वैसे बूथों के बारे में भी बताया जहां 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। सभी प्रत्याशियों के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद मतगणना तक जिला प्रशासन को सहयोग करने की भी अपील की गई। मौके पर ऑब्जर्वर अरुण कुमार रतन ने चुनाव के बाद प्रत्याशियों की ओर से जमा किए जाने वाले व्यय के ब्यौरा के बारे में भी जानकारी दी। मौके पर एसी नागेंद्र सिन्हा, एसडीओ दिलेश्वर महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार मयंक, सीओ संजय कुमार ¨सह, बीडीओ हरि उरांव, नागेंद्र तिवारी के अलावा अन्य अधिकारी व प्रत्याशीगण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी