थोलकोबेड़ा बना पहला खुले में शौच मुक्त ग्राम

सिमडेगा : जोकबहार पंचायत के राजस्व ग्राम थोलकोबेड़ा को रविवार को ग्राम सभा के पारित प्रस्ताव के माध्

By Edited By: Publish:Sun, 28 Jun 2015 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2015 07:50 PM (IST)
थोलकोबेड़ा बना पहला खुले में शौच मुक्त ग्राम

सिमडेगा : जोकबहार पंचायत के राजस्व ग्राम थोलकोबेड़ा को रविवार को ग्राम सभा के पारित प्रस्ताव के माध्यम से इसे जिले का पहला खुले में शौच मुक्त ग्राम घोषित किया गया। यह घोषणा नव भारत जागृति केन्द के तत्वावधान में आयोजित हुये ग्राम सभा समारोह एवं स्वच्छ भारत मिशन जिला सम्मेलन के कार्यक्रम में किया गया।विदित हो कि इस गांव में 92 घर है। सभी घरों में शौचालय बनाये गए हैं।लोग शौचालय का इस्तेमाल करना भी चालू कर दिया है। 440 जनसंख्या वाले इस गांव के लोगों ने स्वच्छ गांव बनाने का संकल्प लिया है। समारोह के मुख्य अतिथि सिमडेगा विधायक श्रीमती विमला प्रधान ने खुले में शौच मुक्त ग्राम का बोर्ड का अनावरण कर किया । उन्होंने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि यह हम सभी सिमडेगा वासियों के लिए गौरव का क्षण है कि आज ग्राम सभा इस गांव को स्वच्छ ग्राम घोषित की है। उन्होंने सभी लोगों से लगातार शौचालय का उपयोग एवं उसके रख-रखाव के लिये प्रेरित किया। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से ग्राम सभा के निर्णयों को पालन करने की भी बात कही।इसके पूर्व ग्रामसभा के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश किड़ो ने खुले में शौचमुक्त ग्राम सम्बन्धी प्रस्ताव पेश किया, जिसे वहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों ने समर्थन किया। प्रस्ताव के अन्तर्गत यह भी निर्णय लिया गया कि जो व्यक्ति खुले में शौच करते पकड़ा जायेगा, उसे पचास रूपये का आर्थिक दंड भी लिया जायेगा। जिसमें से पकड़ने वाले को पच्चीस रूपये का इनाम भी दिया जायेगा तथा जो शेष राशि बचेगी वह फंड में जमा होगा। उस राशि से शौचालय की मरम्मती की जाएगी।ग्रामसभा सह सम्मेलन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह तथा खुशी का माहौल रहा। उन्होंने परम्परागत गीत एवं नृत्य से सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया ।इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि दीपक पूरी, जिला परिषद सदस्य नील जस्टीन बेक, नवभारत जागृति केन्द्र के सचिव सतीश गिरिजा, ग्लोबल सैनिटेशन फंड के स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर मृत्युजय चन्द्रा ,अनुज प्रसाद कई पंचायतों के मुखिया ,वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन मुखिया जोकबहार चन्द्रेश्वर मुण्डा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रभारी कार्यक्रम प्रबंधक अभय कुमार ने किया। इस अवसर पर संस्था की ओर से विधायक ने मुखिया, वार्ड सदस्य , जल सहिया तथा पंचायत स्वच्छता मित्र को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी