मेगा लोक अदालत में निपटाए गए 23 मामले

जासं, सिमडेगा : सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत के चौथे दिन शुक्रवार को कुल

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 07:11 PM (IST)
मेगा लोक अदालत में निपटाए गए 23 मामले

जासं, सिमडेगा : सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत के चौथे दिन शुक्रवार को कुल 23 मामलों का निष्पादन किया गया। साथ ही, 2 लाख 42 हजार 644 रुपये फाइन वसूले गए। इस दौरान सीजेएम सत्यपाल ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर मेगा लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की है। मालूम हो कि पूर्व में मामलों के निष्पादन के लिए चार बेंच बनाए गए थे। इसमें से बेंच एक व दो को मिला दिया गया है। जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल, स्थायी लोक अदालत के सदस्य सुरेश प्रसाद, अधिवक्ता प्रदुमन ¨सह, स्थायी लोक अदालत सदस्य रमेश प्रसाद व अधिवक्ता प्रभात कुमार शामिल हैं। वहीं बेंच 3 में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अरुण कुमार दुबे, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष मिहिर प्रबल, कार्यपालक दंडाधिकारी मारुती ¨मज और बेंच 4 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विक्रम आनंद, एसडीओ दिलेश्वर महतो और अधिवक्ता विजय कुमार मिश्र शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी