तीन दिन में मां व बेटे की मौत

सिमडेगा : ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत कोरोमियां पंचायत के पाहनटोली में तीन दिन के अंदर मां-बेटे की मौत

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 07:52 PM (IST)
तीन दिन में मां व बेटे की मौत

सिमडेगा : ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत कोरोमियां पंचायत के पाहनटोली में तीन दिन के अंदर मां-बेटे की मौत हो गई। 20 अप्रैल को वृद्धा दखनी लकड़ा की मौत हो गई और 22 अप्रैल को वृद्धा के पुत्र हाबिल लकड़ा की भी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक दोनों को बुखार व दस्त, कंपकपी के लक्षण मौजूद थे। जो मलेरिया के लक्षण से मिलते हैं। फिलहाल मृत वृद्धा की पुत्री सुसाना लकड़ा, पुत्रवधु सुशीला लकड़ा और पोती जोसिमा लकड़ा भी बीमार हैं।

परिजनों ने बताया कि सुसाना व सुशीला की जांच निजी क्लिनिक में कराया गया है। जिसमें उन्हें मलेरिया पॉजीटिव पाया गया, लेकिन गरीबी के कारण वे इलाज कराने में असमर्थ हैं। परिजनों ने बताया 22 अप्रैल को सुबह में हाबिल की तबियत काफी बिगड़ गई तो वे लोग महतोटोली में रहने वाली एएनएम ज¨सता को घर बुलवाया था और उसने मरीज को स्लाइन चढ़ाया। लेकिन इसके बाद भी उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई। चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने सुध नहीं ली। इस संबंध में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. कलानंद मिश्र के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया। जबकि डीएस डॉ. विनोद उरांव ने मामले के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की। बता दें कि एक वर्ष में विभागीय आंकड़े के मुताबिक जिले में 5869 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी