संसार की ज्योति बनें लोग

सिमडेगा : संत फ्रांसिस चर्च नानेसेरा में आयोजित तीन दिवसीय विनती उपवास कार्यक्रम का समापन मंगलवार को

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 07:16 PM (IST)
संसार की ज्योति बनें लोग

सिमडेगा : संत फ्रांसिस चर्च नानेसेरा में आयोजित तीन दिवसीय विनती उपवास कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हो गया। तीन दिनों तक चले कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर से करिश्माई टीम ने भाग लिया। वहीं चर्च के इतिहास में पहली बार दोमिनिकन धर्म समाज के दो पुरोहित फादर रॉक माइकेल और फादर जेवियर कंडुलना ने विनती-उपवास किया। दोनों पुरोहितों ने मसीही समुदाय के लोगों को प्रार्थना, पाप और प्रायश्चित, आदर्श परिवार, ईश्वर का प्रेम, पवित्र आत्मा का अभिषेक आदि विषय पर प्रवचन देकर लोगों से अच्छे गुणों को अपनाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान स्तुति, आराधना, प्रवचन, मिस्सा और आंतरिक चंगाई प्रार्थना में पल्लीवासियों ने भाग लिया। अंतिम दिन समुदाय के लोगों को सच्चा पाश्चाताप के बाद पाप स्वीकार संस्कार ग्रहण किया गया और आंतरिक चंगाई के लिए प्रभु यीशु को सच्चे मन से स्मरण किया गया। वहीं जमशेदपुर के करिश्माई विनती-उपवास टीम ने लोगों को पृथ्वी का नमक और संसार की ज्योति बनने की प्रेरणा दी। इस दौरान जमशेदपुर से आई टीम में फादर रॉक माइकल, फादर जेवियर कंडुलना, मंगरा ¨कडो, फिलोमिना लकड़ा शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में फादर शलीम बखला, ब्रदर जेरोम किस्पोट्टा, ब्रदर दीनदयाल, सिस्टर अगाथा, अमृत एक्का, मरियानुस बिलुंग, लेव खाखा, माइकल लकड़ा, कांति एक्का आदि ने सहयोग किया।

----

दुख के बाद जीवन में आता है सुख

सिमडेगा : संत फ्रांसिस चर्च नानेसेरा खजूर पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पल्ली परिसर में आयोजित कार्यक्रम में फादर रॉक माइकल और फादर जेवियर ने पवित्र मिस्सा बलिदान संपन्न कराया। प्रवचन में पल्ली पुरोहित फादर मुक्ति प्रकाश ने कहा कि हर दुख के बाद जीवन में सुख आता है। इसी प्रकार प्रभु यीशु ने अपने क्रूस-मरण के बाद पुनर्जीवित होकर स्वर्गीय महिमा पाया। उन्होंने लोगों को हमेशा धर्म, सच्चाई, प्रेम व शांति की मार्ग पर चलने की बात कही। इसके पूर्व आरसी उत्क्रमित मध्य विद्यालय नानेसेरा में खजूर की आशीष की गई। इसके बाद मसीही धर्मावलंबियों ने खजूर पेड़ की टहनियों को हाथ में लेकर परमपिता परमेश्वर के पुत्र प्रभु यीशु की जयकार के साथ मिस्सा अनुष्ठान स्थल तक पहुंचे। मिस्सा गीत का संचालन फादर शालीम बखला, ब्रदर जेरोम किस्पोट्टा, ब्रदर दीनदयाल, सिस्टर स्नेहा, सिस्टर कृपा, सिस्टर अगाथा, सिस्टर दिव्य, अर¨वद, प्रदीप, कांति एक्का, मोनिका व पल्ली के युवा संघ ने निभाई।

chat bot
आपका साथी