शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

सिमडेगा : झारखंड माध्यामिक शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में सोमवार को शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्

By Edited By: Publish:Mon, 09 Feb 2015 08:15 PM (IST) Updated:Mon, 09 Feb 2015 08:15 PM (IST)
शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

सिमडेगा : झारखंड माध्यामिक शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में सोमवार को शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पांच दिवसीय विज्ञान, गणित तथा अंग्रेजी विषय के शिक्षक-शिक्षकाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी अपराजिता झा ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है। जिसमें जिले के सभी सरकारी माघ्यामिक, प्लस टू उच्च विद्यालय, केवी, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षकों को बच्चों के प्रति स्नेहिल भावना के साथ शिक्षा देने, बच्चों के प्रति सहजता का व्यवहार रखने तथा विद्यालय आने के लिए बच्चों को प्रेरित करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों का सही मार्गदर्श करें जिससे उसे उचित मार्ग का ज्ञान मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि 10वीं के विदाई समारोह के कारण जो शिक्षक उपस्थित नही हो सके हैं ,वे 10 फरवरी को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में शामिल हों। प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि 21 वीं शताब्दी ज्ञान की शताब्दी है तथा ज्ञान ही विनाश से बचाने का कार्य करता है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित दिलीप रवानी, चतुर्भुज शर्मा, अब्राहम केरकेट्टा, किशोरी केरकेट्टा, प्रशांत कुमार पाल, याकुब लकड़ा, बलिन्द्र ¨सह, प्रदीप कुमार भगत के द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर कई प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी