दावा-आपत्ति का निपटारा आज से

सिमडेगा : सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना के तहत शहरी क्षेत्र में 31 जनवरी से दावा एवं आपत्ति का

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 06:52 PM (IST)
दावा-आपत्ति का निपटारा आज से

सिमडेगा : सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना के तहत शहरी क्षेत्र में 31 जनवरी से दावा एवं आपत्ति का निपटारा कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान सभी वार्ड में शिविर का आयोजन कर लोगों के दावा व आपत्ति का निपटारा किया जाएगा। उक्त कार्य 2 फरवरी 15 तक चलाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गनौरी मोची ने बताया कि वार्ड सदस्य के अलावा वार्ड संख्या 1 से 6 तक के दावा व आपत्ति का निराकरण पर्यवेक्षक परिबल महतो, वार्ड 7 से 12 के मामलों का निष्पादन करेंगे। वार्ड संख्या 13 से 18 तक के कार्यों का निष्पादन माधव नारयण मिश्र करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि शहरवासी अपने दावों तथा आपत्ति के लिए नगर पंचायत में भी 10 से 2 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एससीईसी ड्राफ्ट साथ लाने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी