पल्स पोलियो में शत प्रतिशत लक्ष्य करें पूरा

सिमडेगा : सदर अस्पताल सभागार में गुरुवार को जिले के सभी सहिया साथी, बीटीटी व एसटीटी की मासिक समीक्षा

By Edited By: Publish:Thu, 15 Jan 2015 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jan 2015 07:48 PM (IST)
पल्स पोलियो में शत प्रतिशत लक्ष्य करें पूरा

सिमडेगा : सदर अस्पताल सभागार में गुरुवार को जिले के सभी सहिया साथी, बीटीटी व एसटीटी की मासिक समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्वय हाकिम प्रधान ने सभी प्रखंडों में चल रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य रूप से 18 जनवरी से 20 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया। साथ ही, परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत महिला व पुरुष नसबंदी के लिए प्रचार-प्रसार करने, लाभुक को केंद्रों तक पहुंचाने और ऑपरेशन के बाद प्रोत्साहन स्वरूप सरकार की ओर से दी जाने वाले राशि दिलाने की बात कही।

उन्होंने ग्राम स्वस्थ्य, स्वच्छता व पोषण समिति की बैठक प्रत्येक माह में दो बार जनप्रतिनिधि और लोगों की उपस्थिति में करने के साथ स्वास्थ्य योजना बनाकर उसके क्रियान्वयन के लिए कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं ममता वाहन के कम उपयोग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खासतौर पर बोलबा, जलडेगा व बानो के गांवों में ममता वाहन का प्रचार-प्रसार कर महिलाओं को इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करने को कहा।

chat bot
आपका साथी