चूड़ा-तिलकुट की खूब हुई बिक्री

सिमडेगा : मकर संक्राति पर्व को ले मंगलवार को बाजार में चूड़ा व तिलकुट की खूब बिक्री हुई। दुकानों व ठे

By Edited By: Publish:Tue, 13 Jan 2015 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jan 2015 08:00 PM (IST)
चूड़ा-तिलकुट की खूब हुई बिक्री

सिमडेगा : मकर संक्राति पर्व को ले मंगलवार को बाजार में चूड़ा व तिलकुट की खूब बिक्री हुई। दुकानों व ठेलों पर पूरे लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों ने चूड़ा-तिलकुट के अलावा तिल, दही, गुड़ आदि की भी खरीदारी की। बाजार में गया व रांची से आए खोवा, गुड़ व चीनी के मिश्रण से बने तिलकुट की मांग सबसे ज्यादा रही। बाजार में गुड से बना तिलकुट 200 रुपये, चीनी से बना 210, खोवा का तिलकुट 230 रुपये प्रति किलो बिका। वहीं रेवड़ी 160 रुपये किलो , बादाम लड्डू 10 रुपये पीस, गुड़ 60-70 रुपये प्रति किलो के दर से बिके। दुकानदार जितेंद्र शर्माने बताया कि अधिक महंगाई होने के बावजूद लोग खरीदारी कर रहे हैं। लोग मकर संक्रांति का पर्व 14 व 15 जनवरी दोनों दिन मनाएंगे।

chat bot
आपका साथी