महावीर बड़ाईक ने लिया नाम वापस

सिमडेगा : सिमडेगा विधानसभा के झारखंड की क्रांति पार्टी के प्रत्याशी महावीर बड़ाईक ने अपना नाम

By Edited By: Publish:Mon, 17 Nov 2014 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 17 Nov 2014 11:15 PM (IST)
महावीर  बड़ाईक ने लिया नाम वापस

सिमडेगा : सिमडेगा विधानसभा के झारखंड की क्रांति पार्टी के प्रत्याशी महावीर बड़ाईक ने अपना नाम वापस ले लिया है। इस प्रकार सिमडेगा विस क्षेत्र में अब उम्मीदवारों की संख्या 12 शेष रह गई है। वहीं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में सभी 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे रहेंगे। नाम वापसी के दौरान समाहरणालय में पदाधिकारी के साथ-साथ सभी उम्मीदवार उपस्थित रहे।

-------

प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित

सिमडेगा : विधानसभा चुनाव के नाम वापसी के उपरांत सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया।

सिमडेगा विधान सभा

प्रत्याशी-पार्टी - चुनाव चिह्न

1.विमला प्रधान-भाजपा-कमल

2.बेंजामिन लकड़ा-कांग्रेस-हाथ

3.नियेल तिर्की-झामुमो-तीर धनुष

4.दीपा बड़ाईक-झाविमो-कंघा

5.मेनोन एक्का-झापा-फलो से भरी टोकरी

6.अलबिनुस खडि़या-अखिल भारतीय झारखंड पार्टी-ऑटो रिक्शा

7.श्यामसुंदर बड़ाईक-राष्ट्रीय जन क्रांति पार्टी-मोमबत्तियां

8.प्रफुल्ल चंद बेसरा-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी-बाल्टी

9.गगन टोप्पो-निर्दलीय-टॉर्च बैट्री

10.मिलानी एक्का-निर्दलीय-केक

11.अरुण ब्रिजेश बड़ाईक-निर्दलीय-कप प्लेट

12.अलेक्जेंडर कुल्लू-निर्दलीय-चारपाई

कोलेबिरा विस के प्रत्याशी-

1.एनोस एक्का-झापा-फलों से भरी टोकरी

2.मनोज नागेशिया-भाजपा-कमल

3.थियोडोर किड़ो-कांग्रेस-हाथ

4.लुईस कुजूर-झामुमो-तीर धनुष

5. माधुरी सोरेंग-झाविमो-कंघा

6.पतरस सुरीन-अखिल भारतीय झारखंड पार्टी-ऑटो रिक्शा

7.अल्फोंस मुंडा-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी -बाल्टी

8.इस्माईल केरकेट्टा-निर्दलीय-कप-प्लेट

9.जेफ्रेनियुस टोप्पो- निर्दलीय- मोमबत्तियां

chat bot
आपका साथी