वार्षिक सम्मेलन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

बानो : प्रखंड के बानो पेरिश कौंसिल की महिला समिति की ओर से प्रथम वार्षिक सम्मेलन बेड़ोहोजर पल्ली में

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 09:01 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 09:01 PM (IST)
वार्षिक सम्मेलन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

बानो : प्रखंड के बानो पेरिश कौंसिल की महिला समिति की ओर से प्रथम वार्षिक सम्मेलन बेड़ोहोजर पल्ली में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन कर पाद्री यू केरकेट्टा ने कहा कि बानो पेरिश कौंसिल के लिए यह कार्यक्रम एक अच्छी पहल है। महिलाएं ही घर संभालती हैं, जिससे पूरा परिवार सफल होता है। फिर सफल परिवार से ही सशक्त समाज का निर्माण होता है। मौके पर जुनास तोपनो ने कहा कि महिलाएं ईश्वर से पूरे परिवार के लिए प्रार्थना करती हैं। कार्यक्रम का संचालन सुबाकी मड़की व दयामनी सुरीन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सोफिया कोंगाड़ी ने किया। कार्यक्रम के दौरान बाइबिल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कोनाप, बानो पुरानी व सिजांग की मंडली ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सम्मेलन में एनमन बुढ़, बहालेन कंडुलना, मोडोस बागे, हलन समद, बसंत कोंगाड़ी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी