हॉकी प्रतियोगिता में खेले दो मैच

By Edited By: Publish:Sun, 28 Sep 2014 08:45 PM (IST) Updated:Sun, 28 Sep 2014 08:45 PM (IST)
हॉकी प्रतियोगिता में खेले दो मैच

कुरडेग : आदिवासी विकास एवं कल्याण मंच द्वारा आसनबेड़ा में रविवार को हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एस मोड़ किनकेल ने आसनबेड़ा की टीम को 4-2 से व करवाजोर की टीम ने एस मोड़ बी टीम को 4-2 से पराजित किया। अंपायर के रूप में कामेश्वर मांझी, सुखराम मांझी के अलावा पीतूराम मांझी, बिरसन मांझी, भुवनेश्वर बेसरा, जगेश्वर भोय, निलंबर मांझी, गजेंद्र मांझी, हलधर मांझी, रन्थू मांझी, प्रेमचंद प्रसाद, कमलेश्वर मांझी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी