बाल पत्रकार कार्यक्रम से बच्चे होंगे जागरूक : डीएसई

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 07:37 PM (IST)
बाल पत्रकार कार्यक्रम से बच्चे होंगे जागरूक : डीएसई

सिमडेगा : मुख्यालय स्थित नगर भवन में शुक्रवार को यूनिसेफ व नव भारत जागृति केंद्र के तत्वावधान में आयोजित बाल पत्रकार सम्मेलन का उद्घाटन डीएसई रेणुका तिग्गा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर यूनिसेफ की किरण ने बताया कि बाल पत्रकार कार्यक्रम वर्ष 2009 से पूर्वी सिंहभूम में शुरू किया गया। अब रांची सिमडेगा, गिरिडीह, लातेहार आदि जिलों में संचालित हो रहे हैं। वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने कहा कि सिमडेगा बहुत ही पिछड़ा हुआ जिला है। इस दृष्टिकोण से बाल पत्रकार कार्यक्रम बच्चों में उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने में सहयोग प्रदान करेगा। फिलहाल जिले के 10 स्कूलों में यह योजना चलाई जा रही है, जिसे बढ़ाने का वे प्रयास करेंगी। इसके अलावे अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से अधिकारों के प्रति चेतना जगाने का अच्छा प्रयास किया जा रहा है। सम्मेलन के दौरान उपस्थित बाल पत्रकारों से पलायन, पुस्तक, ड्रेस, साइकिल वितरण से संबंधित जानकारियां प्राप्त की गई। कार्यक्रम के संचालन में संस्था की सुष्मिता भट्टाचार्य, विवेक कुमार, आलम अंसारी, रामदयाल महतो, मधुबाला, दिवाकर प्रसाद ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी