संस्था के विकास के लिए करें सहयोग

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 01:57 AM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 01:57 AM (IST)
संस्था के विकास के लिए करें सहयोग

सिमडेगा : मुख्यालय स्थित जयप्रकाश उद्यान में शनिवार को विकलांग सेवा आश्रम के सदस्यों ने बैठक की। इस दौरान संगठन की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, संगठन की ओर से संचालित स्वयं सेवी संस्था के विकास के लिए सभी सदस्यों से सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। वहीं विकलांग सेवा आश्रम की कोषाध्यक्ष सुशीला बरला ने प्रशिक्षण कार्य में भाग लेने के लिए अपना इस्तीफा सौंपा। जिसे मंजूर कर उनके स्थान पर लौलिन डांग का चयन किया गया और प्रगति स्वयं सहायता समूह के लिए विमला कुमारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मौके पर पीटर केरकेट्टा प्रफुल्ल कुमार टेटे, संतोष सिंह, संध्या बुढ़, प्रमोद टोप्पो, कांति कच्छुआ, जेवियर सोरेंग, रूपनाथ मांझी, सुखराम बड़ाईक, नकुल नायक, हेमा कुमारी, शंकर महतो, चरकु महतो, तबारक खलिफा, रीता सोरेंग, चिन्तामनी कुमारी, संदीप कुल्लू, गजराज सिंह, छोटेलाल लोहरा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी