सौहार्द के साथ खेलें खेल : पौलुस

By Edited By: Publish:Mon, 11 Aug 2014 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 11 Aug 2014 11:41 PM (IST)
सौहार्द के साथ खेलें खेल : पौलुस

बानो : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को विधायक पौलुस सुरीन ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाडि़यों से सौहार्द से खेल खेलने की बात कही। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से स्थानीय खिलाडि़यों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होता है। बेहतर खेल का प्रदर्शन कर खिलाड़ी अपना राज्य व देश का नाम रोशन कर सकते हैं। इधर उद्घाटन मैच में जेडएससी ने सिंह क्लब को 2 गोल से पराजित किया। दूसरे मैच में विशाल क्लब ने रेलवे स्टेशन टीम को 1 गोल से पराजित किया। मौके पर विश्वनाथ बड़ाईक, सिलास टेटे, नीरज साहु, नियरजन जोजोवार, वोआस तोपनो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी