छात्रावास निर्माण में हो रही देरी से छात्र परेशान

By Edited By: Publish:Sun, 10 Aug 2014 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 10 Aug 2014 08:27 PM (IST)
छात्रावास निर्माण में हो रही देरी से छात्र परेशान

बानो : आवासीय विद्यालय हार्टिगहोड़े में छात्रों को हॉस्टल की उचित सुविधा नहीं मिलने के कारण कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बहरहाल 80 छात्रों के लिए 30 बेड का छात्रावास उपलब्ध है। पिछले वर्ष 20 जून को विधायक पौलुस सुरीन, तत्कालीन डीसी प्रवीण टोप्पो व एसपी प्रभात कुमार की उपस्थिति में 50 बेड के छात्रावास का शिलान्यास हुआ था। 82 लाख के प्राक्कलन की राशि से निर्माणाधीन इन छात्रावास भवन का निर्माण कार्य कई महीनों से रुका हुआ है। छात्रावास निर्माण पर विद्यालय प्रबंधन और ग्रामीणों ने असंतोष जताया है। निर्माण कार्य से जुड़े मुंशी अकबर खान ने कहा कि संवेदक के लापरवाही के कारण भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। इन सबका खामियाजा विद्यालय के बच्चे भुगत रहे हैं।

chat bot
आपका साथी