पोलिंग एजेंट के सामने ही खोलें ईवीएम

By Edited By: Publish:Fri, 04 Apr 2014 08:02 PM (IST) Updated:Fri, 04 Apr 2014 08:02 PM (IST)
पोलिंग एजेंट के सामने ही खोलें ईवीएम

सिमडेगा : समाहरणालय में शुक्रवार को पीठासीन पदाधिकारी और मतदानकर्मी 1,2 व 3 को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सीओ एजाज अनवर ने मतदान से पहले बरतने वाली सावधानी, ईवीएम प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के सामने खोलने, क्रमवार मतदाताओं को खड़ा करने की जानकारी दी। साथ ही, मतदान के बाद ईवीएम मशीन को सील करते समय प्रयुक्त की जाने वाली विधि, ईवीएम खराब होने की परिस्थिति में उठाए जाने वाले आवश्यक कदम, खराब ईवीएम को बदलने, मतदान का निर्धारित समय आदि के बारे में विस्तार से बताया। वहीं प्रैक्टिकल तौर पर ईवीएम की समस्याओं को दूर करने आदि की जानकारी दी।

मौके पर सीओ एजाज अनवर, उमाशंकर बड़ाईक आदि मौजूद थे।

--------------------

फ‌र्स्ट एड की दी जानकारी

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित दूसरे तल्ले में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान डॉ. जगदीश बड़ाईक ने पदाधिकारियों को फ‌र्स्ट एड की जानकारी दी। वहीं किसी प्रकार लगी चोट या अन्य बीमारी के प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया।

chat bot
आपका साथी