दीदियों ने ठाना, कोरोना के साथ अपनों को शराब से भी बचाना

सरायकेला थाना क्षेत्र अंर्तगत नारायणपुर पंचायत के घाघी गांव में अवैध रूप से बिक रही शराब व चल रहे जुआ खेल को रोकने के लिए महिला समूह की दीदियां आगे आई है। खुलेआम शराब बिक्री के बावजूद पुलिस या उत्पाद विभाग कारवाई नहीं कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 May 2020 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 03 May 2020 10:29 PM (IST)
दीदियों ने ठाना, कोरोना के साथ अपनों को शराब से भी बचाना
दीदियों ने ठाना, कोरोना के साथ अपनों को शराब से भी बचाना

जासं, सरायकेला : सरायकेला थाना क्षेत्र अंर्तगत नारायणपुर पंचायत के घाघी गांव में अवैध रूप से बिक रही शराब व चल रहे जुआ खेल को रोकने के लिए महिला समूह की दीदियां आगे आई है। खुलेआम शराब बिक्री के बावजूद पुलिस या उत्पाद विभाग कारवाई नहीं कर रही है। अवैध रूप से बिक रही शराब व गांव की सुरक्षा को लेकर महिलाओं ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक बैठक की। बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा करते हुए निर्णय लिया कि संक्रमण के कारण दो वक्त के भोजन का जुगाड़ करना मुश्किल है बावजूद शराब व जुआ जोरों पर है। जिसे रोका आवश्यक हो गया है। सभी ने निर्णय लिया कि गांव में शराब व जुआ अविलंब बंद करने हेतु प्रशासन अविलंब कार्रवाई करे अन्यथा एसपी ऑफिस जाकर समस्याओं से अवगत कराएंगी। बैठक में शीला महतो, यशोदा महतो, बबीता महतो, गीता महतो, सादेश्वर महतो, बुधनी महतो, लीला महतो, मानु महतो, चना, विशोखा, चना महतो, गीता महतो के अलावे काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी