ग्रामीण प्रतिभा को निखारने की जरूरत: उपायुक्त

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम को सरायकेला के सर्किट हाउस में जोरदार स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:20 AM (IST)
ग्रामीण प्रतिभा को निखारने की जरूरत: उपायुक्त
ग्रामीण प्रतिभा को निखारने की जरूरत: उपायुक्त

जागरण संवाददाता, सरायकेला: रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में जीत हासिल कर लौटी टीम का शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा अभिनंदन किया गया। सरायकेला सर्किट हाउस में आयोजित इस अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त ए. दोड्डे ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिले में खेल के क्षेत्र में बहुमुखी प्रतिभा छिपी हुई हैं। कुचाई के युवाओं ने यह साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं। उन्होंने विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से मुख्यधारा में जोड़कर राज्य के विकास में सहयोग करने की अपील की। उपायुक्त ने खेल के माध्यम से जिले का नाम रोशन करने के लिए खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। खेल के विकास के लिए हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, आइटीडीए के निदेशक अरुण वाल्टर सांगा, डीआरडीए के निदेशक मुस्तकीम अंसारी, जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरीशंकर शर्मा, एलईओ बिमला तिर्की, जिला स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन के सचिव मो. दिलदार, कमल क्लब के जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्य, पिनाकी रंजन, विजेता टीम के कोच अनुराग सोय सहित विजेता टीम के सभी खिलाड़ी उपस्थित थे। राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में गढ़वा, साहिबगंज एवं गिरिडीह को पराजित कर सरायकेला खरसावां जिले की टीम ने बालक वर्ग की प्रतियोगिता में विजेता बनी। इस टीम को तीन लाख नगद एवं अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी