पानी की किल्लत से सूखेंगे प्रत्याशियों के हलक

नगर निगम के वार्ड 32 में काम तो बहुत हुए, लेकिन ड्रेनेज सिस्टम का पुननि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 02:58 AM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 02:58 AM (IST)
पानी की किल्लत से सूखेंगे प्रत्याशियों के हलक
पानी की किल्लत से सूखेंगे प्रत्याशियों के हलक

संवाद सूत्र, आदित्यपुर : नगर निगम के वार्ड 32 में काम तो बहुत हुए, लेकिन ड्रेनेज सिस्टम का पुनर्निर्माण नहीं हो पाया। पेयजल के लिए पाइप लाइन दुरुस्त करने की कोशिश हुई, लेकिन नतीजा शून्य रहा। गर्मी में लोग टैंकर के भरोसे ही रहते हैं। 16 अप्रैल को होने वाले चुनाव में उठने वाले मुद्दों के संबंध में पूछने पर लोग कहने लगे, कहां से शुरू करें, नाली से या पानी की किल्लत से। वहीं कुछ लोगों ने गंदगी और मच्छर को बड़ा मुद्दा माना। दरअसल सड़क किनारे करीने से लगाए गए हरे व नीले रंग के डस्टबिन कचरे से भरे हैं, कोई देखने वाला है। इन सबसे गंदगी बढ़ रही है। नियमित सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।

---------

बड़ा मुद्दा

ध्वस्त ड्रेनेज सिस्टम व पेयजल की किल्लत

अब तक हुए प्रयास

- पानी के लिए पेयजल स्वच्छता विभाग और नगर निगम कार्यालय में आवेदन दिया गया।

- पेयजल की किल्लत दूर करने के लिए पार्षद, अध्यक्ष, उपाघ्यक्ष व नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन फायदा नहीं हुआ।

- ड्रेनेज सिस्टम के पुनर्निर्माण के लिए पार्षद के नेतृत्व में जगह-जगह आवेदन दिए गए, तब जाकर राशि आवंटित हुई।

------------------------

ये भी हैं मुद्दे

- कचरा निस्तारण की स्थिति खराब है। जगह-जगह कचरे का अंबार है।

- गंदगी के कारण मच्छर का प्रकोप काफी बढ़ गया है।

- सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं हो सका, जिससे सार्वजनिक आयोजनों में दिक्कत होती है।

- सीवरेज सिस्टम की स्थिति काफी खराब है। लोगों का दिक्कत होती है।

- लगभग हर पोल पर स्ट्रीट लाइट लगी, लेकिन रखरखाव की स्थिति संतोषजनक नहीं है।

----------------------

हमने पूछा

सबसे बड़ी समस्या

वोट का आधार क्या

अगले पार्षद से उम्मीद

कैसा हो पहला मेयर

------------------------

लोग कहने लगे

- गर्मी के समय में पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। जगह-जगह लगा कचरे का अंबार कम है क्या? उसपर से मच्छर का आतंक, पूछिए नहीं। प्रत्याशी की नेतृत्व क्षमता को देख कर वोट करेंगे। पार्षद काम करने वाला हो। मेयर सबको साथ लेकर चलने वाला होना चाहिए।

- पूजा कुमारी

----

- पार्क बना लेकिन रखरखाव की स्थिति खराब है। सफाई नहीं होती है। पहले मच्छर का आतंक शाम में शुरू होता था, अब तो कमरे के अंदर दिन में शुरू हो जाता है। प्रत्याशी की क्षमता आंकने के बाद वोट करेंगे। पार्षद से उम्मीद है कि सबको साथ लेकर चले। मेयर सबका ध्यान रखने वाला होना चाहिए।

- शिवचंद्र राय

-----------------------

chat bot
आपका साथी