सॉफ्टवेयर व मोबाइल एप्लीकेशन पर कार्यशाला

जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 06:12 AM (IST)
सॉफ्टवेयर व मोबाइल एप्लीकेशन पर कार्यशाला
सॉफ्टवेयर व मोबाइल एप्लीकेशन पर कार्यशाला

जागरण संवाददाता, सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में डीएसआरएम सॉफ्टवेयर व मोबाइल एप्लीकेशन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि पूर्व के दिशा की बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा जिला स्तरीय सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाने का निर्देश दिया गया था, जिसके आलोक में आईटी आदित्यपुर द्वारा डीएसआरएम सॉफ्टवेयर बनाया गया है। सॉफ्टवेयर का मुख्य उद्देश्य है जिला स्तरीय अलग अलग स्कीम को एक प्लेटफार्म पर लाना तथा डुप्लीकेसी को रोकना। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम मे एक ही कार्य को अलग अलग योजनाओं में दिखाने पे भी रोक लगाया जा सकेगा। कार्यशाला में उपायुक्त दोड्डे ने सभी विभाग के डाटा को एप्लीकेशन में एक सप्ताह के अंदर अपडेट करने का निर्देश दिया। डीसी ने सभी ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर के मोबाइल में भी एप्लीकेशन अनिवार्य रूप से इंस्टाल करने की बात कही। क्षेत्रीय निदेशक सुमंत सिंह ने बताया कि पूरे राज्य में सरायकेला जिला में सर्वप्रथम इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जा रहा है। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सुमंत सिंह व विवेक पाडी तथा आईटी साइंटिस्ट के अन्य प्रशिक्षक ने प्रशिक्षण दिया। मौके पर डीडीसी संजय कुमार, आइटीडीए पीडी अरुण उरांव, डीआरडीए पीडी मुस्तकीम अंसारी, डीपीआरओ धनवीर लकड़ा व तनुश्री पंडा समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी