डीबीएल से स्क्रैप चोरी मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल

राजनगर थाना अंतर्गत कुजू क्षेत्र में ईचा बांध निर्माण करा रही दिलीप बिल्डकान लिमिटेड (डीबीएल) में स्क्रैप चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jan 2022 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 08 Jan 2022 08:00 AM (IST)
डीबीएल से स्क्रैप चोरी मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल
डीबीएल से स्क्रैप चोरी मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल

जागरण संवाददाता, सरायकेला : राजनगर थाना अंतर्गत कुजू क्षेत्र में ईचा बांध निर्माण करा रही दिलीप बिल्डकान लिमिटेड (डीबीएल) में स्क्रैप चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को आरोपितों को जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि गुरुवार की रात चोरी का मामला गुरुवार रात दिलीप बिल्डकान लिमिटेड में स्क्रैप की चोरी हुई थी। चोर गैस कटर की मदद से कंपनी की बाउंड्री के समीप लोहे व चदरा से निर्मित पुराने आफिस को काट रहे थे। इस दौरान डीबीएल के सुरक्षा गार्ड ने तत्काल राजनगर थाना को इस मामले की सूचना दी। सुरक्षाकर्मियों ने एक एक चोर पकड़ लिया, जबकि दो चोर मोटरसाइकिल व 407 वाहन से फरार हो गए। इस दौरान थाना प्रभारी चंदन यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपित जमशेदपुर के मानगो स्थित दाईगुट्टू का निवासी अजय सिंह (40) है। इसके बाद ओरोपित की निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस ने अन्य दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों में जमशेदपुर के गुरुद्वारा रोड नंबर-10 डिमना निवासी दीपक कुमार गुप्ता (24) व राजनगर थाना क्षेत्र के बांकसाई निवासी पेटू कैवर्त (40) शामिल हैं। तीनों आरोपितों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक गैस कटर, एक 407 वाहन, जिसमें लोहे का स्क्रैप लदा था और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। थाना प्रभारी चंदन यादव ने बताया कि आरोपित पेटू कैवर्त ने डीबीएल के पुराने गुमटीनुमा आफिस से लोहा चोरी करने की योजना बनाई थी। उसी ने मानगो से अपने दोनों दोस्तों को बुलाया था। चूंकि वह स्थानीय थाना के समीप रहता था, इसलिए पुलिस की गश्ती टीम के मूवमेट की सारी जानकारी रखता था। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपितों के पास से बरामद मोटरसाइकिल भी चोरी की है। छापेमारी टीम में पुअनि राहुल सिंह, आरक्षी दीपक कुमार, प्रमोद कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।

chat bot
आपका साथी