सांसद ने प्रतिनिधियों से ली लोगों की समस्याओं की जानकारी

बुधवार को सांसद गीता कोड़ा ने संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक के दौरान सांसद ने संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधियों से कोविड महामारी के दौरान आम लोगों को हो रही समस्याओं की जानकारी ली..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 09:10 AM (IST)
सांसद ने प्रतिनिधियों से ली लोगों की समस्याओं की जानकारी
सांसद ने प्रतिनिधियों से ली लोगों की समस्याओं की जानकारी

संवाद सूत्र, राजनगर : बुधवार को सांसद गीता कोड़ा ने संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक के दौरान सांसद ने संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधियों से कोविड महामारी के दौरान आम लोगों को हो रही समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही संबंधित समस्याओं के समाधान में हो रही परेशानियों की भी जानकारी ली। सांसद प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी दी। सांसद ने कहा कि कोरेना महामारी के दौरान कई दिहाड़ी मजदूरों को परेशानी हो रही होगी। कार्यर्का अपने स्तर से उनकी समस्याओं का समाधान करें। मोतीलाल गौड़ ने बताया कि ऑनलाइन मालगुजारी की रसीद कटाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों का मालगुजारी रशीद नहीं कट पा रहा है, जिससे आम जनता त्रस्त है। बिजली की समस्या से भी लोग परेशान हैं। इश अवसर पर लालटू महतो व बॉबी सिंह भी उपस्थित थे। टीकारण के लिए ग्रामीणों को करें जागरूक : बीडीओ : बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बीडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के कोविड-19 टीकाकरण को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया गया। साथ ही गांवों में सर्दी, खांसी, बुखार आदि से पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य सर्वे कराने और कोविड जांच कर दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना का टीका लेना अति आवश्यक है। टीका से संबंधित किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें। टीका पूरी तरह सुरक्षित व जनहित में है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुंदर लाल मार्डी ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के लोगो में टीका के प्रति जागरूकता देखी जा रही है। उसी प्रकार 45 या उससे अधिक उम्र के लोग भी जागरूक हों और नजदीकी टीकाकरण केंद्र में कोरोना का टीका लगवाएं। कहा, टीसीवी का वैक्सीनेशन भी जल्द ही शुरू होगा। यह टीका निमोनिया से बचाव करता है। बैठक में महिला पर्यवेक्षक स्वाती मिंज, प्रिया कुमारी, बीपीएम आतेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी