पुनरुद्धार का कार्य धीमा होने पर एजेंसी को लगाई फटकार

रिस्टोरेशन कार्य में सुस्ती आने से अपर नगर आयुक्त गिरीजा शंकर प्रसाद ने ऐजेंसी को कड़ी फटकार लगाते

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Aug 2022 02:29 AM (IST) Updated:Fri, 19 Aug 2022 02:29 AM (IST)
पुनरुद्धार का कार्य धीमा होने पर एजेंसी को लगाई फटकार
पुनरुद्धार का कार्य धीमा होने पर एजेंसी को लगाई फटकार

पुनरुद्धार का कार्य धीमा होने पर एजेंसी को लगाई फटकार

संसू, आदित्यपुर : रीस्टोरेशन कार्य में सुस्ती आने पर अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने एजेंसी को फटकार लगाते हुए कहा कि समय सीमा पर अधूरे कार्य को पूरा करें। गुरुवार को अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद नगर निगम कार्यालय में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रीस्टोरेशन की कार्य प्रगति पर असंतोष जताया। साथ ही मेसर्स एसपीसीएल, जेडब्ल्यूआइएल व गेल इंडिया को रीस्टोरेशन का शेष कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मेसर्स जेडब्ल्यूआइएल को टाटा-कांड्रा सर्विस रोड पर इस माह के अंत तक रीस्टोरेशन का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि जहां डाई टेस्टिंग हो गई है, उसका पक्का रीस्टोरेशन तत्काल किया जाए। एस टाइप रोड से रैन बसेरा तक जाने वाली सड़क की मरम्मत के लिए एजेंसियों को एनओसी देने का निर्देश दिया गया। बैठक के बाद उन्होंने कार्यस्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। कहा, जहां -तहां पेवर्स ब्लाक उखाड़कर पाइपलाइन बिछाई गई है। पेवर्स ब्लाक को दुरुस्त करें। साथ ही इमली चौक से रेलवे यार्ड होते हुए आदित्यपुर थाना तक वार्ड-20 की जर्जर सड़क का रीस्टोरेशन कार्य हर हाल में अगस्त माह के अंत तक पूरा करें। बैठक में जुड़को के प्रोजेकट मैनेजर समेत विभिन्न एजेंसी के प्रतिनिधि व सिटी मैनेजर अजय कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी