वर्षा जनित रोगों से निपटने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स गठित

जागरण संवाददाता, सरायकेला : बरसात मौसम के दस्तक देते ही जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्षा जनित रोगों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 03:36 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 03:36 PM (IST)
वर्षा जनित रोगों से निपटने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स गठित
वर्षा जनित रोगों से निपटने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स गठित

जागरण संवाददाता, सरायकेला : बरसात मौसम के दस्तक देते ही जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्षा जनित रोगों से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में विभाग द्वारा वर्षा जनित रोगों के लिए प्र्याप्त मात्रा में दवा आदि उपलब्ध भी कराया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ प्रियरंजन ने बताया कि वर्षा जनित रोगों से निपटने हेतु जिला व प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। सीएस ने कहा कि बरसात के दिनों में मलेरिया, फाईलेरिया, बरसाती बुखार, डायरिया रोग होने का खतरा अधिक हो जाता है। खास कर मलेरिया व डायरिया के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में दवा आदि की उपलब्धता रखी गयी है। इसके अलावे मलेरिया के लिए डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि मलेरिया मच्छर का प्रकोप घट जाए। उन्हेंने बताया कि प्रत्येक गांव के आंगनबाडी केंद्र में ओआरएस व ब्ली¨चग पाउडर रखा गया है ताकि जरूरत के हिसाब से सेविका ग्रामीणों के बीच बांट सके। अगर वर्षा जनित रोंगों के लिए जरूरत पड़ने पर टोल फ्री नंबर की व्यवस्था किया जाएगा।

----------

जिला व प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स गठित

वर्षा जनित रोगों के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है। टास्क फोर्स जिला स्तर पर सिविल सजर्न की अध्यक्षता में गठित की गई है। जबकि प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया गया है, ताकि कहीं भी मलेरिया डायरिया या अन्य बिमारी होने पर टास्क फोर्स की टीम पहुंच सके।

chat bot
आपका साथी