जीरो ड्रॉप आउट पंचायतों का हो रहा सोशल ऑडिट

जागरण संवाददाता, सरायकेला : जीरो ड्रॉप आउट के तहत जिले के छह वर्ष से 14 वर्ष तक के सभ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 07:03 PM (IST)
जीरो ड्रॉप आउट पंचायतों का हो रहा सोशल ऑडिट
जीरो ड्रॉप आउट पंचायतों का हो रहा सोशल ऑडिट

जागरण संवाददाता, सरायकेला : जीरो ड्रॉप आउट के तहत जिले के छह वर्ष से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन हो चुका है। अब छह वर्ष से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन हुआ है या केवल कागजों में दिखाया गया है इसके लिए जीरो ड्रॉप आउट घोषित कुल पंचायतों के 10 फीसद पंचायतों का सोशल ऑडिट किया जा रहा है। जिला साधन सेवी मंजू कुमारी के नेतृत्व में जिले के चार प्रखंडों के 12 पंचायतों में ग्रामीण विकास विभाग की 12 सदस्यीय विशेष टीम द्वारा सोशल ऑडिट किया जा रहा है। इसके तहत सरायकेला के ऊपर दुगनी, पाठानमारा, ईटाकुदर, गो¨वदपुर, खरसावां के बुरुडीह, बड़ाआमदा, गम्हरिया के बड़ाकांकड़ा, बांधडीह, राजनगर के पोटका, हेरमा, टींटीडीह व कटंगा पंचायत में सोशल ऑडिट चल रहा है। इन पंचायतों में सोशल ऑडिट के तहत टीमें जीरो ड्रॉप आउट पंचायतों के मुखिया संग बैठक करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत होंगी। सोशल ऑडिट के बाद टीम द्वारा जीरो ड्रॉप ऑउट को लेकर हो रहे सोशल ऑडिट के बाद वास्तविक रिपोर्ट बनाई जाएगी। जिसकी रिपोर्ट विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर आठ सितंबर को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष सौंपा जाएगा। टीम द्वारा विद्यालयों का शिशु पंजी, प्रयास पंजी, नामांकन पंजी, उपस्थिति पंजी व पंचायत में छह वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों की संख्या व अन्य रिपोर्ट लिया जा रहा है इससे स्पष्ट हो जाएगा कि पंचायत वास्तविक में जीरो ड्रॉप आउट है या केवल कागज में जीरो ड्रॉप आउट घोषित किया गया है।

chat bot
आपका साथी