पर्यावरण दिवस पर खरसावां के शहीद पार्क में पौधरोपण

--पॉलिथीन कैरी बैग के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान फोटो- 10- शहीद पार्क परिसर में पौधारोपण करते वन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 06:10 PM (IST)
पर्यावरण दिवस पर खरसावां के शहीद पार्क में पौधरोपण
पर्यावरण दिवस पर खरसावां के शहीद पार्क में पौधरोपण

--पॉलिथीन कैरी बैग के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

फोटो- 10- शहीद पार्क परिसर में पौधारोपण करते वन कर्मी

संवाद सूत्र, खरसावां : मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वन विभाग की ओर से खरसावां के शहीद पार्क में पौधरोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। इसके पश्चात वन कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करने, प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने की दिशा में कार्य करने, प्लास्टिक व पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की अपील की। बताया गया कि पॉलिथीन का कैरी बैग प्रदूषण को बढावा देता है। इससे बडे़ पैमाने पर प्रदूषण बढ़ता है। प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करना न केवल मानव जीवन के लिए खतरा है, बल्कि जीवों और पर्यावरण के लिए भी खतरनाक है। अपने आसपास के नदी व तालाबों में गंदगी नहीं करने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान मुख्यरूप से वन क्षेत्र पदाधिकारी केके साह, वन परिसर पदाधिकारी पंचानन महतो, वनरक्षी अमित पट्टनायक, गो¨वद गोप, खुदीराम

महतो, विरेंद्र माहली, गंगाराम बानरा, बासुदेव मुंडामलदेव मुर्मू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी