सरायकेला व आसपास सरस्वती पूजा की जोरदार तैयारी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सरायकेला एवं आसपास में विद्यादेवी मां सरस्वती पूजा की तैयारी जोरो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jan 2018 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jan 2018 05:30 PM (IST)
सरायकेला व आसपास सरस्वती पूजा की जोरदार तैयारी
सरायकेला व आसपास सरस्वती पूजा की जोरदार तैयारी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सरायकेला एवं आसपास में विद्यादेवी मां सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर है। 22 जनवरी को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं चौक चौराहे पर हर्षोल्लास साथ मां सरस्वती की पूजा की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में मां सरस्वती पूजा की धूम है।

सरायकेला नगर में एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय, बालक मध्य विद्यालय, नगरपालिका ओड़िया मध्य विद्यालय, कन्या उच्च विद्यालय, केभीपीएसडी बालिका उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय आदि शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी हो गई है। सरायकेला के पटनायक टोला, इंद्रटांड़ी, धर्मशाला रोड, कंसारी टोला, हेंसाहुड़ी व गेस्ट हाउस समेत कई जगहों पर आकर्षक पंडाल निर्माण कर देवी वीणापाणि की पूजा की जा रही है। पूजा को लेकर शिल्पकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं। पंडाल निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है।

इधर सीनी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी हो गई है। विद्यालय व शैक्षणिक संस्थानों के अलावे कई जगह आकर्षक पंडाल निर्माण बनाए जा रहे हैं। सीनी में रेलवे इंटर कॉलेज, वाष्र्णेय प्लस टू उच्च विद्यालय, पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदि विभिन्न विद्यालयों में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके अलावे रॉयल टाइगर चौक, पद्मपुर, रेलवे कॉलोनी, पलासडीह, मोहितपुर में भी सरस्वती पूजा की तैयारी भी पूरी हो गई है। यहां सोमवार को मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाएगी।

chat bot
आपका साथी