अब कोई नहीं रहेगा भूखा, खाना खिलाने को जिला पुलिस ने खोला अक्षया कीचन

सरायकेला में मौसी बाड़ी के पास पुराने अस्पताल परिसर के अंदर शनिवार को मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान आमजनों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अक्षय सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने भूखे को खाना देकर अक्षय किचन का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 07:26 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:11 AM (IST)
अब कोई नहीं रहेगा भूखा, खाना खिलाने को जिला पुलिस ने खोला अक्षया कीचन
अब कोई नहीं रहेगा भूखा, खाना खिलाने को जिला पुलिस ने खोला अक्षया कीचन

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सरायकेला में मौसी बाड़ी के पास पुराने अस्पताल परिसर के अंदर शनिवार को मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान आमजनों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अक्षय सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने भूखे को खाना देकर अक्षय किचन का शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने कहा कि 21 दिनों के लॉकडाउन में सारी गतिविधियां बंद हो गई हैं जिससे गरीब, असहाय एवं मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। एसपी ने कहा कि इन असहाय, गरीब एवं जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार जिला पुलिस की ओर से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल सत्रह अक्षय सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है। जहां प्रतिदिन सुबह ग्यारह बजे एवं शाम छह बजे गरीब, असहाय एवं जरुरतमंदों को निश्शुल्क भेजन प्रदान किया जाएगा। जिले के सभी अक्षय सामुदायिक किचन में 14 अप्रैल तक जरूरतमंदों को दो समय का भोजन मिलेगा।

जिले में खोले गए अक्षय सामुदायिक कीचन

थाना - स्थान

1. आदित्यपुर - फुटबॉल मैदान आदित्यपुर।

2. आरआइटी - रोड नंबर 32, रैनबसेरा।

3. गम्हरिया - लाल बिल्डिंग चौक, गम्हरिया।

4. कांड्रा - कांड्रा मोड़।

5. सरायकेला - कोर्ट मोड़।

6. सीनी ओपी - सीनी शिव मंदिर के पास।

7. खरसावां - चांदनी चौक।

8. आमदा ओपी - आमदा ओपी के पास।

9. कुचाई - कुचाई अस्पताल के पास।

10. दलभंगा ओपी - दलभंगा ओपी के पास।

11. राजनग - राजनगर थाना के पास।

12. चांडिल - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चांडिल बाजार।

13. कपाली - कपाली ओपी के पास।

14. नीमडीह - प्रखंड कार्यालय परिसर।

15. तिरुलडीह - कुकड़ू बाजार।

16. चौका - चौका चौक।

17. ईचागढ़ - पंचायत भवन, टीकर। ---------------------------------------------------------------

पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने से अपील क रते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर चल रहे महामारी के संबंध में अगर किसी को जिले के किसी थाना प्रभारी से किसी तरह की कोई सहायता की जरुरत हो तो उनके संपर्क नंबर पर कॉल कर सकते हैं। एसपी ने कहा कि अगर व्हाट्सएप से कोई डॉक्यूमेंट शेयर करना चाहते हैं तो सहायता के लिए थाना प्रभारियों के व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया गया है। वहाट्सएप करने के उपरांत थाना प्रभारियों से एक बार कॉल कर अवश्य बता दें कि आपने व्हाट्सएप किया है।

जारी थाना व ओपी प्रभारियों का व्हाट्सएप नंबर:-

थाना व ओपी का नाम थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी का नाम मोबाइल नंबर

. कुचाई उदय प्रसाद गुप्ता 9546953003

खरसावां सनोज कुमार 8804453645

आमदा ओपी विनोद कुमार सिंह 8292891968

आदित्यपुर सुषमा कुमारी 9431706535

गम्हरिया कृष्णा मुरारी 8986653888

कपाली प्रकाश कुमार रजक 8084340208

चांडिल मनोहर कुमार 7004982611

चौका सत्यवीर सिंह 82102705132

तिरुलडीह सुभाष चंद्र सिंह 8521954842

ईचागढ़ प्रकाश कुमार यादव 8102789176

सीनी ओपी रजत कुमार 7979011490

कांड्रा शैलेंद्र कुमार 9431706547

सरायकेला नवीन प्रकाश 7004951913

आरआईटी श्रीनिवास सिंह 9431706542

दलभंगा ओपी शंभू शरण दास 8210594035

chat bot
आपका साथी