पंद्रह दिन में तैयार होगा सीतारामपुर डैम का स्पीलवे गेट

संवाद सूत्र, आदित्यपुर : सीतारामपुर डैम के क्षतिग्रस्त स्पीलवे गेट की मरम्मत और नए सिरे बन रहे गेट क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 11:07 PM (IST)
पंद्रह दिन में तैयार होगा सीतारामपुर डैम का स्पीलवे गेट
पंद्रह दिन में तैयार होगा सीतारामपुर डैम का स्पीलवे गेट

संवाद सूत्र, आदित्यपुर : सीतारामपुर डैम के क्षतिग्रस्त स्पीलवे गेट की मरम्मत और नए सिरे बन रहे गेट का काम पंद्रह दिन में पूरा हो जाएगा। उसके बाद डैम का पानी बहकर बर्बाद नहीं होगा। यह कार्य जल संसाधन विभाग करीब 1 करोड़ 20 लाख की लागत से करवा रहा है। इसके बनने के बाद डैम का जलस्तर 13 फीट पर बना रहेगा। फिलहाल डैम का जलस्तर करीब 20 फीट है।

झारखंड लीगल एडवाइजरी एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन (जलादो) ने 2016 में जनहित याचिका दायर की थी, उसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर स्पीलवे गेट का निर्माण किया जा रहा है। सोमवार को जलादो के प्रतिनिधियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि डैम की दीवार में दरार से विभाग को अवगत कराया जाएगा, ताकि मरम्मत हो सके। उनके साथ अनिल कुमार भी थे।

chat bot
आपका साथी