सड़क सुरक्षा के लिए दौड़े बच्चे, किया जागरूक

जागरण संवाददाता, सरायकेला : हेलमेट लगाकर चलें, कार में सीट बेल्ट जरूर लगाएं जैसे स्लोगन लिखी तख्ती ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 06:47 PM (IST)
सड़क सुरक्षा के लिए दौड़े बच्चे, किया जागरूक
सड़क सुरक्षा के लिए दौड़े बच्चे, किया जागरूक

जागरण संवाददाता, सरायकेला : हेलमेट लगाकर चलें, कार में सीट बेल्ट जरूर लगाएं जैसे स्लोगन लिखी तख्ती हाथों में लेकर जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शनिवार को लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने जागरूकता के लिए सामुदायिक भवन से लेकर बिरसा मुंडा स्टेडियम तक दौड़ भी लगाई। मौका था सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करना। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी और बच्चों ने सड़क सुरक्षा की शपथ भी ली।

सामुदायिक भवन में जिला परिवहन पदाधिकारी अनूप किशोर शरण, जिला खेल पदाधिकारी बाल किशोर शरण, जिला नजारत उप समाहर्ता अमरेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी व कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ¨सह आदि ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर रोड सेफ्टी का शुभारंभ किया। नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि जागरूकता एवं लापरवाही से प्रतिवर्ष लाखों लोगों की जान सड़क दुर्घटना के कारण चली जाती है। इन दुर्घटनाओं में ज्यादातर दुर्घटनाएं रोड सुरक्षा की जानकारी नहीं होने के कारण होती है। वाहन चलाने के साथ-अन्य कई ऐसी रोड सुरक्षा से जुड़ी चीजें हैं जिन पर ध्यान देना आवश्यक होता है। अभिभावकों को बच्चों को शुरुआती ड्राइ¨वग ट्रे¨नग के दौरान इन सभी नियमों को समझाना जरूरी है। उन्होने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए अपने प्राणों की रक्षा कैसे की जाए इस पर प्रकाश डाला। उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किए जा रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की। पदाधिकारियों के साथ दौड़ लगाते हुए बच्चे सामुदायिक भवन से बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचे। दौड़ते हुए बच्चे सड़क सुरक्षा संबंधी नारे लगाते हुए नगरवासियों को जागरूक कर रहे थे। बिरसा मुंडा स्टेडियम में जिला उप समाहर्ता अमरेंद्र कुमार ने बच्चों के साथ-साथ पदाधिकारियों व आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। रन फॉर रोड सेफ्टी में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दीपक महतो, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार, नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, केवीपीएसडी बालिका उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय, सिस्टर निवेदिता इंगलिश स्कूल, केवीपीएसडी बालिका उच्च विद्यालय समेत कई विद्यालय के लगभग एक हजार बच्चे एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी