एसएफसी गोदाम में खड़े ट्रक से 14 बोरा चावल चोरी

राजनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम परिसर में खड़े एक ट्रक से 14 बोरा चावल चोरी हो गई। पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और चावल बरामद कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 06:33 AM (IST)
एसएफसी गोदाम में खड़े ट्रक से 14 बोरा चावल चोरी
एसएफसी गोदाम में खड़े ट्रक से 14 बोरा चावल चोरी

संवाद सूत्र, राजनगर : राजनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम परिसर में खड़े एक ट्रक से शुक्रवार रात को चोरों ने 14 बोरा चावल चोरी कर ली। इसे 12 घंटे के अंदर पुलिस ने थाना के पीछे स्थित उरांव टोला के चमरू उरांव के घर से बरामद कर लिया। साथ ही चोरी के आरोप में चमरू उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसएफसी गोदाम परिसर में खाद्य आपूर्ति विभाग का चावल लोड था। चावल अनलोड नहीं होने पर रात में वहीं पर ट्रक खड़ी कर चालक विनोद नायक गाड़ी में ही सो गया। देर रात को कुछ चोर अंधेरे का फायदा उठाकर पीछे से ट्रक में घुसे और 14 बोरा चावल उतारकर फुर्र हो गए। चालक को तनिक भी इसका पता तक नहीं चला। सुबह जब चालक विनोद गाड़ी में बंधा रस्सी व तिरपाल खुला पाया तो देखा कि कई बोरा चावल चोरी हो गई है। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस जब उरांव टोला चमरू के घर जाकर तलाशी ली तो चोरी के सभी 14 बोरा चावल बरामद हो गया। पुलिस ने चमरू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और चोरों का पता लगाने में जुट गई है। चमरू से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी