763 खाली भूमि का किया गया भौतिक सत्यापन, 141 प्लाट पर हो गया मकान का निर्माण

राजस्व संग्रहण को लेकर अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद के अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित कि गई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Aug 2022 04:05 AM (IST) Updated:Fri, 19 Aug 2022 04:05 AM (IST)
763 खाली भूमि का किया गया भौतिक सत्यापन, 141 प्लाट पर हो गया मकान का निर्माण
763 खाली भूमि का किया गया भौतिक सत्यापन, 141 प्लाट पर हो गया मकान का निर्माण

763 खाली भूमि का किया गया भौतिक सत्यापन, 141 प्लाट पर हो गया मकान का निर्माण

संसू, आदित्यपुर : राजस्व संग्रहण को लेकर अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद के अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित कि गई। जिसमें अपर नगर आयुक्त द्वारा राजस्व संग्रहण में तेजी लाने की निर्देश दिया। साथ ही टैक्स कलेक्शन करने वाली स्पेरो साफ्टेक के कलेक्टरों के कार्यों की समीक्षा की। आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को होल्डिंग टैक्स के एवज में 5 लाख, जल कर के रूप में 1 लाख और 20 ट्रेड लाइसेंस करने का लक्ष्य दिया है। इस दौरान यह भी पाया गया कि कई सारे बिल्डरों द्वारा फ्लैट का निर्माण होने के बाद रजिस्ट्री करते वक्त ही सेल्फ असेसमेंट हर फ्लैट का करवाया जा रहा है जो की नियमानुसार नहीं है। फ्लैट बन जाने के बाद प्रत्येक बिल्डर को सभी फ्लैटों का सेल्फ असेसमेंट करवाना चाहिए ताकि ग्राहक द्वारा खरीदारी पर नाम परिवर्तन करवाया जा सके। अपर नगर आयुक्त द्वारा टीम बनाकर सभी अपार्टमेंट में अभियान चला कर सभी फ्लैटों का शत प्रतिशत वसूली करने का निर्देश नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान को दे दिया। जो दुकानदार ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कर रहे हैं उन्हें नोटिस निर्गत कर आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देशित किया। 763 खाली भूमि का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें से 141 भूमि पर मकान का निर्माण हो गया है। ऐसे सारे मकानों का री असेसमेंट करने का निर्देश एजेंसी को दिया है। बैठक में नगर प्रबंधक सह राजस्व के नोडल पदाधिकारी देवाशीष प्रधान, पीएमएयू चॉइस कंसल्टेंसी के निकेत कुमार, व स्पैरो साफ्टेक के सारे टैक्स कलेक्टर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी