तीसरे बच्चे की उत्पति पर दंडात्मक कार्रवाई का हो प्रावधान : मनोज

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला इकाई की साप्ताहिक बैठक रविवार को कुदरसाई मंदिर प्रांगण में जिला अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:10 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:10 AM (IST)
तीसरे बच्चे की उत्पति पर दंडात्मक कार्रवाई का हो प्रावधान : मनोज
तीसरे बच्चे की उत्पति पर दंडात्मक कार्रवाई का हो प्रावधान : मनोज

जागरण संवाददाता, सरायकेला : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला इकाई की साप्ताहिक बैठक रविवार को कुदरसाई मंदिर प्रांगण में जिला अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि कानून अधिसूचित होने की तिथि के बाद तीसरे बच्चे की उत्पति कराने वाले माता-पिता पर दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान लागू हो। तीसरा संतान उत्पन्न करने वाले दंपती को सभी सरकारी अनुदान व सब्सिडी आदि तत्काल प्रभाव से समाप्त किए जाएं। उन्हें राजकीय सेवा से वंचित किया जाए। ऐसे माता-पिता केंद्र व राज्य के अधीन संचालित किसी राजकीय विभाग में राजकीय सेवक के रूप में न तो अपने पद पर न रह सकें और न ही नई नियुक्ति की जा सके। तीसरा संतान उत्पन्न करने वाले माता-पिता व संतान को जीवन पर्यंत मताधिकार से वंचित किया जाय। कानून का दोबारा उल्लंघन करने की स्थिति अर्थात चौथी संतान की उत्पति पर संबंधित दंपती को 10 वर्ष की जेल की सजा का प्रावधान किया जाए, देश का कोई भी नागरिक चौथी संतान के बारे मे न सोच सके। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महिला विग सूर्या देवी, जिला संरक्षक चामी मुर्मू, जिला उपाध्यक्ष पिकी मोदक, जिला मंत्री रुपा पति आदि उपस्थित थे। पारा 36 डिग्री सेल्सियस, चल रही गर्म हवा : इस वर्ष अभी से ही गर्मी ने प्रचंड दस्तक दी है। रविवार को फरवरी माह का अंतिम दिन था और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लोगों को अभी से ही मई-जून जैसे गर्मी का अनुभव हो रहा है। पिछले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में अत्यधिक वृद्धि हुई है। तीखी धूप और गर्मी से लोग परेशान हैं। गर्म हवाएं भी चल रही हैं। हालांकि देश के कई राज्यों भी इस प्रकार की गर्मी पड़ रही है। आगामी 10 दिनों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने का अनुमान है। अधिकतम तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा।

chat bot
आपका साथी