राज्य के 36 लाख परिवारों को मिलेगी न्यूनतम सौ दिन के रोजगार की गारंटी : गागराई

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार अप्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए तीन बेहतर योजनाओं पर कार्य कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:50 PM (IST)
राज्य के 36 लाख परिवारों को मिलेगी न्यूनतम सौ दिन के रोजगार की गारंटी : गागराई
राज्य के 36 लाख परिवारों को मिलेगी न्यूनतम सौ दिन के रोजगार की गारंटी : गागराई

संवाद सूत्र, खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार अप्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए तीन बेहतर योजनाओं पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के जरिए राज्य के 36 लाख परिवारों को न्यूनतम 100 दिन के रोजगार की गारंटी मिलेगी। राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना व नीलांबल-पीतांबर जल समृद्धि योजना के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के उपरांत उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से झारखंड सरकार इन तीनों योजनाओं को शीघ्र आरंभ करेगी। उन्होंने खरसावां विस क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं को धरातल में उतारने में सरकारी अधिकारियों तथा रोजगार उपलब्ध कराने में प्रवासी मजदूरों को सहयोग करने का भी आग्रह किया है। गागराई ने कहा कि इन योजनाओं के जरिए मनरेगा से जुड़े लोगों की ईमानदारी और जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता से इन योजनाओं का भरपूर लाभ मिल पाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सरकार के इन तीनों महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि वैश्विक महामारी से उत्पन्न इस विकट समय में सभी को रोजगार प्राप्त हो सके। विधायक ने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत होने पर लोग सीधे उन्हें सूचित करें, शिकायत को दूर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी