पैनल अधिवक्ता को दी गई नई कानूनी जानकारी

जिला व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पैनल अधिवक्ताओं को नए कानून की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:36 AM (IST)
पैनल अधिवक्ता को दी गई नई कानूनी जानकारी
पैनल अधिवक्ता को दी गई नई कानूनी जानकारी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : जिला व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विभिन्न कानूनी विषयों पर 30 मार्च से एक अप्रैल तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हुआ। प्रशिक्षण में अधिवक्ता मधुसूदन महापात्र, राधेश्याम साह व नयना पहाड़ी आदि उपस्थित थे। समापन समारोह के मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवशरण दुबे ने पैनल अधिवक्ताओं के बीच प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा और बेहतर काम करने की आवश्यक्ता है। जिला बार एसोसिएशन के सचिव सह अधिवक्ता देवाशीष ज्योतिषि ने हिदू मैरेज एक्ट से संबंधित कानूनी जानकारी दी। अधिवक्ता कामाख्या प्रसाद दुबे ने विवाह कानून से जुड़ी कानूनी पहलुओं की जानकारी दी। अधिवक्ता नाइकी हेम्ब्रम ने संपत्ति विवाद से संबंधित कानूनी जानकारी दी। इसे मौके पर जिला वार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र व पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ रथ समेत जिला व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी एवं काफी संख्या में जिला बार एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी