अब सिंगल विंडो से जुड़ेंगे आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग

संसू आदित्यपुर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की सभी औद्योगिक ईकाइया अब सिंगल विंडो से जुड़ेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 09:48 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 06:14 AM (IST)
अब सिंगल विंडो से जुड़ेंगे आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग
अब सिंगल विंडो से जुड़ेंगे आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग

संसू, आदित्यपुर : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की सभी औद्योगिक ईकाइया अब सिंगल विंडो से जुड़ेंगी। जहां उनकी सभी के डाटा मिलेंगे। फिलहाल, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की 1226 कंपनियों में 900 कंपनियां के डाटा झारखंड औद्योगिक विकास प्राधिकार (जियाडा) के क्षेत्रीय कार्यालय में उपलब्ध है। कंपनियों के डाटा सिंगल विंडो सिस्टम में उपालोड कराने के लिए सिंगल विंडा की टीम शनिवार को आदित्यपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय आ रही है। इस बात की जानकारी देते हुए जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि उद्यमियों को रेंट लेवी का बिल भी उनके मेल आइडी पर भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को होने वाली प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक अब 18 फरवरी को होगी। प्रोजेक्ट के लिए मिले कागजात की कार्यवाही नहीं होने से यह निर्णय लिया गया है।

chat bot
आपका साथी