पुलिया से नीचे गिरा मोटरसाइकिल सवार, मौत

गुरुवार की रात खांडाडेरा व बांदु गांव के बीच स्थित पुलिया के नीचे गिरने से कोटरचारा (मतकमडीह) निवासी राम मार्डी (26 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद राजनगर पुलिस ने शुक्रवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 09:10 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 09:10 AM (IST)
पुलिया से नीचे गिरा मोटरसाइकिल सवार, मौत
पुलिया से नीचे गिरा मोटरसाइकिल सवार, मौत

संवाद सूत्र, राजनगर : गुरुवार की रात खांडाडेरा व बांदु गांव के बीच स्थित पुलिया के नीचे गिरने से कोटरचारा (मतकमडीह) निवासी राम मार्डी (26 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद राजनगर पुलिस ने शुक्रवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया। जानकारी के अनुसार, कोटरचारा (मतकमडीह) निवासी राम मार्डी राजनगर के चर्चित फुटबॉल खिलाड़ी हैं। वे किसी काम से राजनगर गए थे। राजनगर से लौटने के दौरान वे अपनी बाइक समेत पुलिया के नीचे गिर गए थे। फुटबॉल खिलाड़ी की मौत की सूचना मिलते ही भाजपा नेता रमेश हांसदा तत्काल कोटरचारा गांव पहुंचे और राम मार्डी को श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेता ने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मृतक के परिवार को अविलंब आपदा विभाग से एक लाख रुपये मुआवजा राशि दिया जाय। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दो बाइक सवार : सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को भोलाडीह के समीप सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक को हल्की चोट लगी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर्फ यही नहीं इस दुर्घटना में हेलमेट के दो टुकड़े हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित टीएमएच भेजा गया। सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में कमलपुर निवासी जावेद, मांझर व शब्बीर एक साथ बाइक से गम्हरिया जा रहे थे। इस क्रम में भोलाडीह के समीप उनकी बाइक कार से टकरा गई। बताया कि बाइक सवार मांझर को हल्की चोट आई है, जबकि जावेद व शब्बीर गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने कार व बाइक को जब्त कर लिया है।

chat bot
आपका साथी