60 महिला किसानों को अनुदान पर दिया गया सीड्स ड्रम

राजनगर के 60 महिला किसानों को अनुदान पर मिला सीड्स ड्राम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2022 04:01 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2022 04:01 AM (IST)
60 महिला किसानों को अनुदान पर दिया गया सीड्स ड्रम
60 महिला किसानों को अनुदान पर दिया गया सीड्स ड्रम

60 महिला किसानों को अनुदान पर दिया गया सीड्स ड्रम

संवाद सूत्र, राजनगर : बुधवार को कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में 60 महिला किसानों के बीच आत्मा के बीटीएम अमिताभ माझी व जेएसएलपीएस की प्रखंड समन्वयक मेनका महतो ने सीड्स ड्रम का वितरण किया। अमिताभ माझी ने कहा कि बीज की सुरक्षा के लिए 60 महिला किसानों को 50 प्रतिशत अनुदानित दर सीड्स ड्रम दिया गया। जेएसएलपीएस की ओर से महिला किसानों का चयन किया गया है। मौके पर एटीएम सुखलाल सोय, किसान मित्र शंकराचार्य महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी