योग्य लाभुकों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ें : उपायुक्त

मंगलवार को उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने समाहरणालय में खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक की। योजना से संबंधित आवेदनों की समीक्षा करने के क्रम में उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व एमओ को 31 अक्टूबर तक जांच से संबंधित कार्य पूरा करने का निर्देश दिया..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 11:53 PM (IST)
योग्य लाभुकों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ें : उपायुक्त
योग्य लाभुकों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ें : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, सरायकेला : मंगलवार को उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने समाहरणालय में खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक की। योजना से संबंधित आवेदनों की समीक्षा करने के क्रम में उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व एमओ को 31 अक्टूबर तक जांच से संबंधित कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। कहा, मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य की उपस्थिति में ग्राम सभा आयोजित कर प्राथमिकता सूची के आधार पर योजना से संबंधित प्राप्त आवेदन स्वीकृत करें। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने गम्हरिया व चांडिल प्रखंड में जांच कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच दल के साथ बैठक कर जांच कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व एमओ को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में योग्य लाभुक को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा जाए। इस कार्य के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर समन्वय स्थापित कर कार्य करें। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने बीडीओ को निर्देश दिया कि जिले में संचालित 13 दाल-भात केंद्रों की रिपोर्ट विभाग को जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। साथ ही प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित आवेदनों पर प्रखंडवार समीक्षा कर लक्ष्य पूरा करें। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सरोज तिर्की, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व एमओ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी